बीकानेर, 06 दिसंबर। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार 59 वीं राष्ट्रिय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक दिल्ली- चंडीगढ़- मोहाली में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाडी भी भाग लेंगे ।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान स्पीड स्केटिंग टीम की ड्रेस (स्किन सूट) का अनावरण आज बीकानेर के जिलाधीश महोदय माननीय श्री नमित मेहता द्वारा किया गया।राजस्थान स्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महावीर रांका ने बताया की इस अवसर पर जिलाधीश महोदय ने राजस्थान स्केटिंग टीम के सभी चयनित खिलाडियों को राष्ट्रिय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर राजस्थान के लिए पदक जीतने हेतु शुभकामनाये एवं आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही आश्वत किया की जिला प्रशासन बीकानेर खिलाडियों को आने वाले समय में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने का लिए सदैव तत्पर रहेगा।