बीकानेर, 06 दिसंबर । अजमेर में दिनांक 03 से 05 दिसम्बर के दौरान आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर के बालक व बालिकाओं ने शानदार प्रदर्षन करते हुए स्वर्ण तथा रजत पदक जीते।
जिला बैडमिंटन संघ कीे सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत करवाया कि उक्त प्रतियोगिताओं के दौरान बीकानेर बालिकाओं ने अपने सभी लीग मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया तथा तथा सेमीफाईनल में जयपुर टीम को 35-22, 35-16 से पराजित कर फाईनल में प्रवेष किया। फाईनल में बीकानेर टीम ने चुरू टीम को 35-21, 35-18 से पराजित कर खिताब पर कब्जा करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
बालकों ने भी अपने सभी लीग मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया तथा तथा सेमीफाईनल में नागौर टीम को 35-19, 35-21 से पराजित कर फाईनल में प्रवेष किया। फाईनल में कड़े मुकाबले में बीकानेर टीम झुंझनु की टीम से कड़े संघर्ष में 35-31, 26-35, 34-36 से पराजित हो गयी तथा रजत पदक हासिल किया।
बीकानेर की काव्य स्वामी बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गयी।
स्वर्ण पदक विजेता बालिक वर्ग की टीम – काव्या स्वामी-कप्तान, प्रांजल बाली, सलोनी, सानिया राव, खुशी कंवर, अनामिका पंवार, राजनंदिनी कंवर व तनवी कंवर, कोच – पीयूष तिवाड़ी व मैनेजर – संगीता कंवर।
रजत पदक विजेता बालक वर्ग की टीमः – अजय चौहान-कप्तान, शैलेन्द्र सिंह, भुवनेश व्यास, दिव्यांशु स्वामी, सिद्धार्थ स्वामी, वेदांत जोशी, इशान व्यास, हनुमंत व्यास, राजवीर सिंह भाटी व पवन धारणिया, कोच व मैनेजर – अनिकेत बिस्सा