इतिहास रचने के बाद बेटियों का किया सम्मान

0
384

बीकानेर,07 दिसंबर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की बास्केटबॉल टीम ने रचा इतिहास।


गुरु नानक गर्ल्स पी जी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय ने 17 वर्षों बाद जीत कर इतिहास रच दिया। आज महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा टीम का सम्मान किया गया। इस समारोह में डा रेणु दुर्गपाल, टीम मैनेजर, डा रजनी शर्मा, डा श्रीकांत व्यास सहित संकाय सदस्य मौजूद रहे।
कल दिनांक 8 दिसम्बर 2021 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सुदर्शन सभागर में दोपहर 01.00 बजे महाविद्यालय परिवार तथा मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं धामू परिवार की तरफ से महाविद्यालय की बाॅस्केट बाॅल टीम का सम्मान किया जायेगा। महाविद्यालय की बास्केट बाॅल टीम ने गुरूनानक गल्र्स पीजी काॅलेज श्री गंगानगर ़द्वारा आयोजित अन्तरमहाविद्यालय बाॅस्केट बाॅल टूर्नामेंट (महिला) 2021-22 में स्थानीय महाविद्यालय को 38-32 से हराकर विजय प्राप्त की। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय ने 17 वर्षो के लंबे अंतराल के पश्चात अन्तरमहाविद्यालय बास्केट बाॅल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया।