टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 05 जुलाई। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित पीबीएम अस्पातल के जनाना विभाग में बच्चा चोरी तथा बच्चा बदलने की आशंका सहित मानवीय भूल आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी के निर्देश पर बुधवार से पीबीएम जनाना अस्ताल में स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग के तहत प्रसूता तथा नवजान शिशु की सुरक्षा व्यवस्था ओर अधिक सुदृढ़ करने को लेकर सुरक्षा टैग लगाना शुरू किया गया है। स्त्री रोग एवं प्रसूती विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया ने बताया कि प्राचार्य डॉ. सोनी के इस निर्णय से बच्चा चोरी, बच्चा बदलने तथा अन्य असुरक्षा से जुड़ी घटनाओं पर रोक लगेगी मानवीय भूल को भी क्रॉस टैली किया जा सकेगा। प्राचार्य के इस कदम का मरीज एवं उनके परिजनों ने भी स्वागत किया है।