टुडे राजस्थान न्यूज़ अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर, 08 जुलाई। बीकानेर के अडंर 18 शतरंज के खिलाड़ियों को अमेरिका के खिलाड़ियों के साथ जोड़ने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बीकानेर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में अमेरिका रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी पूरब ओझा द्वारा निशुल्क तीन दिवसीय चेस वर्कशॉप का उदघाटन रमेश इंग्लिश स्कूल में किया गया।
चेस वर्कशॉप का उदघाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा शंकर लाल हर्ष की अध्यक्षता में हुवा । उदघाटन अवसर पर आरईइस की डायरेक्ट श्रीमती सेनुका हर्ष ने आगुंतको का स्वागत किया वही बीकानेर जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अमेरिका रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी पूरब ओझा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शतरंज के अलावा जो दैनिक अमेरिकी पहलु हैं उनके बारे में बच्चे जान पाएगें । आगे की पढ़ाई अमेरिका में कैसे करनी है या अन्य चीजें क्या है उनके लिए बच्चों के पास एक संपर्क का माध्यम पक्का होगा । कार्यक्रम का संयोजन डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने किया।