टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 जुलाई । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से वानस्पतिक भ्रमण किया गया। राजकीय इूंगर महाविद्यालय, बीकानर के वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्याक्ष डा. रामकरण गेहलोत जी के निर्देशन में स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध सेमेस्टर द्वितीय की छात्राओं ने दरबारी, गजनेर, जागेरी तालाब एव कोलायत क्षेत्रों का वानस्पतिक भ्रमण किया एवं इन क्षेत्रों में पाए जाने वाले विभिन्न पौधों की पहचान एवं जानकारी प्राप्त की।
साथ ही इन स्थानों पर पाए जाने वाले तालाबों के शैवाल एवं जलोदभिद् पादपों का संग्रहण किया एवं प्रयोगशाला विशलेषण हेतु जल एव मृदा के नमून लिए। कोलायत के पास स्थित ग्वार के खेत मे पायी जाने वाली सामान्य खरपतवार के बारे मे जानकारी हासिल की। इस वानस्पतिक भ्रमण में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 11 छात्राओं ने भाग लिया एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के 20 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस वानस्पतिक – भ्रमण मे राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रोफेसर रामकरण गेहलात, प्रोफेसर नवदीप बैंस, प्रोफेसर सुमन लता त्रिपाठी, डॉक्टर संदीप यादव, डॉ सुनीता स्वामी व राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महा विद्यालय के डा. विनोद कुमारी, डा. सीमा व्यास, सुश्री आरती गुर्जर व श्री शिरीष पुरोहित उपस्थित रहे।