टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार स्वर्ण सुगन्धा महिला समिति की अध्यक्षा विमला सोनी मंडोरा के गंगाशहर आवास पर आज सावण के झूले गीतों का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम की शुरूआत समिति की वयोवृद्ध सदस्य ऊषा जी एवं कमला जी ने गणेश जी की स्तुति म्हारा प्यारा गजानन्द आयज्यो थे झूलो तुरन्त मंडायो जी गाकर किया।
किरण सोनी ने सावण का महीना झूलावे चितचोर धीरे झूलो राधा पवन करे शोर गाकर कार्यक्रम को परवान चढाया।
स्वर्ण सुगन्धा की संस्थापक एवं बीकानेर की नामचीन साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी ने भोला थारे दर्शन ताई मन म्हारो हरसायो गाकर समा बांध दिया।
समिति अध्यक्षा विमला सोनी मंडोरा ने ताली की धाप के साथ मेरी मटकी को कर गयो टूक मैया तेरो बनवारी गाया तो सखियां झूम झूम कर गाने लगी।
पुष्पा सोनी एवं शशि कला ने माता अनुसुईया के द्वार भिक्षा मांगे हाथ पसार शंकर जी गाकर महादेव को रिझाया
समिति की पूर्व अध्यक्षा रूपा सोनी कंचन जी सुनीता आर्य ने भी कैलाशपुरी से चाल के शिवनन्द म्हारे घर आया गाकर भोले शंकर को प्रसन्न किया।
विमला सोनी मंडोरा एवं किरण सोनी की जोडी़ ने कान्हा बागों मे झूलो डलाय रयो रे मीठी मीठी तान सूं बुलाय रयो रे गाकर बाबा श्याम को रिझाया।
समिति की सदाबहार गायिका दुर्गा सोनी ने बाबा रामदेव जी का भजन बाबा एकर तो दरबार मे बुलाय लीजे रे गाकर सावन में भादवे की याद ताजा कर दी।
राजकुमारी विजय लक्ष्मी सरोज कोटडि़या सुधा मंजु निर्मला अंजु ने भी भजनो की स्वर लहरी बिखेरने में भरपूर सहयोग दिया।
फ्रेंडशिप डे की पूर्व संध्या पर आज सभी सखियो ने एक दूसरे के फ्रेंड शिप बैल्ट बांधे एवं युगो युगान्तर तक अटूट दोस्ती की कसमे खाई
सुनीता सोनी पिंकी सोनी एवं बबीता सोनी ने सभी सखियो के लिए अल्पाहार तैयार करने में महती भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर विमला सोनी मंडोरा ने सभी सखियो का आभार व्यक्त किया।