टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर ,06 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को एक समारोह में बांगड़सर से बज्जू तक की 10 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण कार्य का बांगड़सर में शिलान्यास किया। इस रोड पर 1 करोड़ 64 लाख रूपये खर्च होगें।
बांगड़सर ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह रोड आगामी डेढ़ माह में बनकर तैयार होगी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि पूरी गुणवत्ता के साथ रोड का निर्माण होना चाहिए । उन्होंने कहा कि वे गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बांगड़सर से पंपिंग स्टेशन तक की 4 किलोमीटर रोड के प्रस्ताव बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा की जल समस्या समाधान की मांग पर कहा कि इस संबंध में जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समाधान करवाया जाएगा। गांव की पेयजल समस्या के समाधान के लिए स्कीम बनाने के उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बांगड़सर में विद्युत आपूर्ति सुधार के लिए 100 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, जली हुई विद्युत कैबल बदलवाने के डिस्काॅम अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर बज्जू सरपंच मोहनलाल गोदारा पूनमचंद खीचड़, डूंगरराम धतरवाल, करणाराम मेघवाल, सुनील गोदारा, ए ई एन पीडब्ल्यूडी अरविंद तिवारी, पंचायत समिति सदस्य ओ पी खिचड़, पीडब्ल्यूडी के ए ई एन राम सिंह मीना, पंचायत समिति सदस्य मोहमद अली,डिस्काॅम अधिशाषी अभियन्ता बी आर के रंजन, जोरा राम,सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र बिश्नोई, खेमाराम गोदारा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों अभाव-अभियोग सुने और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पर सकारात्मक कार्यवाही करवाई जायेगी।