टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 10 अगस्त । आर.एल.जी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा ब्लू मून प्ले स्कूल पवनपुरी में नि:शुल्क होम्योपैथिक कैंप का बुधवार को आयोजन किया गया| संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उनकी स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ का उचित परामर्श के साथ मार्गदर्शन करना है| साथ ही डॉ. गुप्ता ने बताया की होम्योपैथी एक सुरक्षित और सौम्य चिकित्सीय तरीका है जो कई प्रकार की बीमारियों का प्रभावी उपचार कर सकता ।
होम्योपैथिक कैंप में डॉ. शाहींदा कादरी द्वारा मरीजों का परिक्षण कर उचित परामर्श दिया गया |डॉ. शाहींदा ने बताया की होम्योपैथी दो सदियों से भी अधिक पुरानी चिकित्सा पद्धति है। यह आम बीमारियों, जीवनशैली संबंधी विकारों और पुरानी बीमारियों के इलाज के लिए काफी हद तक सुरक्षित, प्रभावी तथा जेब के अनुकूल विकल्प है।
डॉ. वाहिद होम्यो क्लीनिक की तरफ से सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई | कैंप में करीब 48 मरीजों ने नि:शुल्क उपचार लिया|
कार्यक्रम के सफल आयोजन में चारुल व्यास, शमीम चौहान,नीति शर्मा, मल्लिका सपरा, मनीता जैन, उर्मिला, पूजा मीणा, लतिका,अंजू चावरिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|
कार्यक्रम मे ज्योति खत्री,सुनीता,लीलावती, सरोज, मनीषा, मोनिका, रजनी, दिव्यांशी बिनवारा आदि उपस्तिथ रहे ।