टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 16 अगस्त । श्री ब्राह्मण स्वर्णकार स्वर्ण सुगन्धा महिला समिति बीकानेर द्वारा नेत्र जाँच परामर्श शिविर विजन स्प्रिंग कंपनी के साथ मिल कर लगाया गया शिविर का उद्देश्य वर्तमान में आँखों से संबंधित बढती बीमारीयो से आमजन को जागरूक करना था इस शिविर मे परामर्श के साथ आवश्यकता अनुरूप निशुल्क चश्मा भी वितरित किया गया जिसे हमारे ही समाज के ऊर्जावान भामाशाह श्याम सुन्दर सोनी द्वारा प्रायोजित किया गया था। दंत चिकित्सा सेवा डा शंकर बंसारी द्वारा दी गई दाँतों के रखरखाव निदान एवं निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
लाभार्थियों की बेहद माँग पर नेत्र जाँच शिविर को दो दिवस और बढाना पडा़ समाज के सभी वर्गो ने चिकित्सा परामर्श व निशुल्क चश्मा का प्रत्यक्ष लाभ उठाया जिसमें कुछ लोगों को हाथो हाथ चश्मा प्रदान किया गया कुछ चश्मे जो बाद में बनकर आएंगे उनके वितरण की आगामी तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी।
समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सुन्दर सोनी द्वारा की गई उन्होंने महिलाओं के इस कार्यक्रम की अतुलनीय प्रशंषा की तथा महिलाओं के जज्बे को सलाम किया भविष्य में समिति द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों में सदैव सहयोग करने का आश्वस्त किया।
मुख्य अतिथि गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी ने समिति के कार्य को अतिप्रशंसनीय बताया कि महिला समिति ने इतने बडे़ कार्यक्रम को अंजाम दिया जिसमें चिकित्सा टीम से संपर्क करने लाना शिविर में व्यवस्था सभालना तथा समापन समारोह तक का सारा कार्य महिलाओं ने ही संभाल रखा था वाकई में नारी शक्ति के लिए प्रेरणादायक है मुकेश ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ा जाए ताकि वो संस्कार एवं समर्पण को जान सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समिति की मनीषा आर्य सोनी, रूपा सोनी एवं विमला सोनी मंडोरा रहे।
कार्यक्रम में शिविर के दौरान अभूतपूर्व सहयोग हेतु श्याम सुन्दर सोनी विजन स्प्रिंग की टीम तथा डा शंकर बंसारी टीम धनराज सोनी विजय कुमार सोनी टीकम चन्द सोनी महेश कोटडि़या धर्म प्रकाश सोनी सूर्य प्रकाश सोनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया समिति की ऊर्जावान सखिया पुष्पा आर्य अनिता सोनी तारा सोनी निर्मला सोनी जिन्होने शिविर के दौरान दिन रात एक करके अपना अमूल्य सहयोग दिया इन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया समापन समारोह का संचालन उभरती उद्घोषिका नीतू सोनी ने किया।
स्वाधीनता दिवस की शाम स्वर्ण सुगन्धा ने संगीत संध्या के रूप में मनाई जिसमें मनीषा आर्य सोनी विमला सोनी मंडोरा कंचन सोनी पिंकी सोनी अनिता सोनी दुर्गा सोनी किरण सोनी ने देशभक्ति गीत एवं बाबा श्याम के भजनो की प्रस्तुति दी स्वर्णकार समाज के गायक कलाकार पवन सोनी ने अपने चिरपरिचित अंदाज मे गीत गाकर सभी में देशभक्ति को जोश भर दिया बीकानेर के जानेमाने कवि लेखक कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने अपने अंदाज मे नवीन कविताओं की प्रस्तुति दी राधाकिशन सोनी ने पहली बार स्टेज पर गायन की प्रस्तुति जिसके लिए विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया संगीत संध्या मे चारो और देशभक्ति और भजनों का ऐसा जोशीला वातावरण मना कि कार्यक्रम देखने आई प्रियंका सोनी भी अपने आप को रोक नही पाई और पहली बार स्टेज पर आकर दो तीन गायन की प्रस्तुति दी समिति प्रियंका के जज्बे को सलाम करती है और गायन में उतरोतर प्रगति की कामना करती है।