टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
“तस्वीरें हमारे अदृश्य ख़्वाबों को दृश्य में बदल देती है”
बीकानेर 18 अगस्त । फोटोग्राफी कला को बढ़ावा देने एवं इस कला को शौक या कैरियर के रूप में चुनने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री जैन पब्लिक स्कूल,बीकानेर में विश्व फोटोग्राफी दिवस ( 19 अगस्त ) की पूर्व संध्या पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता ने फोटोग्राफी सत्र को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को कला, विज्ञान और फोटोग्राफी के इतिहास के बारे में जानकारी साँझा की एवं एक कुशल फोटोग्राफर बनने के लिए फोटो खींचने की सूक्ष्म तकनीक से अवगत कराया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थीगण द्वारा इस अवसर पर कई आकर्षक एवं सजीव फोटोग्राफी का संकलन दर्शाया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने कहा कि फोटोग्राफी क्षेत्र रोमांच और आत्मसंतुष्टि से भरपूर है, एक अच्छी और भावपूर्ण फोटो बिना किसी शब्द की सहायता से अपनी बात दर्शा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या द्वारा शाला परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका विशेष आभार प्रकट किया गया।
शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सी ए माणक कोचर,एवं सी ई ओ सीमा जैन ने फोटोग्राफी सत्र के लिए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित होने की शुभकामनाएँ प्रेषित की।