टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 19 अगस्त । विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर Ap3i और ऑल इंडिया फोटोग्राफर & मीडिया फाउंडेशन की तरफ से मुख्य डाकघर के पास भार्गव भवन में बीकानेर के फोटो पत्रकार और प्रोफेशनल फोटोग्राफर सहित अनेक संगठनों के लोगों ने मिलकर एक साथ तीन केक काटकर खुशियां मनाई।
इस दौरान सभी ने मिलकर फोटोग्राफी क्षेत्र हो रहे बदलाव और नई तकनीक के बारे में एक दूसरे को अवगत कराया फोटोग्राफी करते समय आ रही कई चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की गई।
इस मौके पर ए पी थ्री आई के संरक्षक प्रदीप सिंह चौहान, अध्यक्ष नौशाद अली बी जी बिस्सा,अज़ीज़ भुट्टा, महेश, दिनेश गुप्ता महासचिव विक्रम जगरवाल अमित अग्रवाल ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सांखला, जिला अध्यक्ष वाजिद अली, अमित अग्रवाल ,अजीम भुट्टा. मोहम्मद साबिर. मोनू खान. शोएब अहमद. किशन प्रजापत.फरदीन. किशन तवर. राजेंद्र गहलोत.गजेंद्र मेघवाल. चंद्र प्रकाश. तेज सिंह . घनश्याम.शोएब . राजू . तहसीन खान सहित तुम छायाकार साथियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
युवा वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र ने मनाया विश्व फोटोग्राफ़ी दिवस
इस दौरान सभी ने मिलकर फोटोग्राफी क्षेत्र मे हो रहे बदलाव और नई तकनीक के बारे में एक दूसरे को अवगत कराया फोटोग्राफी करते समय आ रही कई चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की गई।
इस मौके पर नौशाद अली. सुनील धीर वाजिद अली. ज़ाकिर आज़ाद. नीटू तालिब. सोयब अहमद. फ़रदीन.आदिल रज़ा. तहसीन खान. कमल. कुमार दीपक मोनू ख़ान. बरकत अली. संजय सांखला उस्मान. साजिद. मोहसिन. जगदीश. पवन अनुराग. विशाल. मोइनुदीन पठान सहित छायाकार साथियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे।