टुडे राजस्थान न्यूज़( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 21 अगस्त ।हरियाली तीज के उपलक्ष में सखी संस्कार म्यूजिक एवं इन महिला सुरक्षा ग्रुप ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें महिलाओं ने मिलकर पौधारोपण किया एवं विभिन्न प्रकार की स्पर्धा में भाग लिया। इन कार्यक्रमों में मेहंदी प्रतियोगिता गायन प्रतियोगिता तीज क्वीन एवं अन्य कई खेलकूद आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रमों के पश्चात पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन और संयोजन डॉक्टर श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या द्विवेदी, श्रीमती सीमा सैनी एवं श्रीमती ज्योति गौड के द्वारा किया गया।