टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 अगस्त । स्थानीय परफेक्ट चेस एकेडमी में आज जिला 7 वर्ष से कम आयु वर्ग लड़के और लड़कियों की चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की दोनो वर्ग में प्रथम दो स्थान प्राप्त खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता जो सीकर में आयोजित होगी में जिले की टीमों की नुमाइंदगी करेंगे।लड़को के वर्ग में यशवर्धन सिंह विजेता रहे जबकि शिवांश पुरोहित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
जबकि निखिल किशोर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इन तीनों को ट्रॉफिया दी गई हे।लड़कियों के वर्ग में जेसिका सुराणा ने पहला और जीविका पंवार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लावनिया परी जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रथम दो खिलाड़ी दोनो वर्गो में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एड बी एल प्रजापत और एड शैलेश गुप्ता थे जबकि कार्यकर्म का संचालन अनिल बोड़ा सचिव ने किया।मुख्य संरक्षक एस एल हर्ष ने सभी विजेता को हार्दिक शुभकामनाएं दी।मुख्य निर्णायक भानू आचार्य और कपिल पंवार थे।