टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 28 अगस्त। भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला और शोध के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में ख्यात संस्था राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ के संस्कृति भवन में रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा स्थापित जल मंदिर का उद्घाटन रविवार को क्लब के अध्यक्ष हरीश कोठारी, रोटरी सुप्रीम के अध्यक्ष पृथ्वीराज रतनू, ट्रस्टी मनमोहन कल्याणी और रोटेरियन राजेन्द्र सनावत द्वारा किया गया।
उद्घाटन करते हए हरीश कोठारी ने कहा कि रोटरी क्लब सेवा और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में निरन्तर संलग्न रहेगी। जरूरतमंद, पिछड़े तबके की सेवा, चिकित्सा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाना क्लब का मुख्य ध्येय रहा है और रहेगा। ट्रस्टी मनमोहन कल्याणी ने कहा कि संस्कृति और संस्कार के इस प्रांगण में जल मंदिर की स्थापना से जहां पुस्तकालय के पाठकों को लाभ मिलेगा, वहीं आस-पास की कच्ची बस्ती के वासिंदो को भी स्वच्छ जल पीने को मुहैया होगा। रोटरी सुप्रीम के अध्यक्ष पृथ्वीराज रतनू ने इसे रोटरी की सामाजिक सरोकारों व सेवा के प्रति समर्पण बताया। इससे पूर्व संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि और मंत्री रवि पुरोहित ने रोटरी का आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर डॉ. चेतन स्वामी, डॉ. मदन सैनी, बजरंग शर्मा, सत्यदीप, श्रीभगवान सैनी, नारायण सारस्वत, सुशील सेरड़िया, मोनिका गौड़, सत्यनारायण योगी आदि भी उपस्थित रहे।