टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 अगस्त। पुष्करणा दिवस के अवसर पर आज मां उष्ट्र वाहिनी माता जी का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई।
श्रावण शुक्ल तेरस पुष्करणा दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह आज प्रातः राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से मुरलीधर व्यास रोड पर स्थित मां के मंदिर में हुई महाआरती में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्य प्रकाश आचार्य, अखिल भारतीय पुष्करणा युवा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोकुल जोशी, युवा नेता राज कुमार किराडू,भाजपा नेता एवं कर्मचारी नेता महेश व्यास, राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा, उपाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा, महामंत्री सुभाष जोशी, दिनेश चूरा, जितेन्द्र आचार्य,मन मोहन पुरोहित,अजय व्यास, वीरेंद्र किराडू,सुमनेश रंगा,राकेश बिस्सा, मनोज व्यास,महेश व्यास,रवि आचार्य,शिक्षक नेता रवि आचार्य, पंडित शांति स्वरुप रंगा आशीष आचार्य,किशन पुरोहित,एवं के बन्ना लक्की पत्रकार महेंद्र जोशी राम कुमार हर्ष सहित पुष्करणा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अशोक बिस्सा एवं शांति स्वरूप के सानिध्य में मां उष्ट्र वाहिनी का पूजन कर श्रंगार किया गया तत्पश्चात मां को भोग लगाकर महाआरती की गई। उसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा युवा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बीकानेर के प्रेस छायाकार बी जी बिस्सा का द पुष्करणाज फाउंडेशन की ओर से शाल श्रीफल ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सभी उपस्थित पुष्करणा समाज के लोगों ने मां उष्ट्र वाहिनी मंदिर को ओर अधिक विस्तारित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने स्वीकार करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओं ने एक स्वर में समाज की शैक्षिक एवं आर्थिक प्रगति करने एवं युवा वर्ग को आगे बढ़ाने में सहयोग का संकल्प लिया।
उष्ट्र वाहिनी मंदिर के शांति स्वरूप रंगा ने बताया कि पुष्करणा दिवस के अवसर पर आज दिन भर ओर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा ।लोग पूजा अर्चना कर मां के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नत मांगते हैं।