टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 अगस्त । भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर ने शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता तुलसी कुटीर, तुलसी सर्किल, बीकानेर मे आयोजित की ।
प्रतियोगिता का प्रारंभ भारत माता एवं प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद के समक्ष द्वीप प्रजवलित कर एवं वंदेमातरम गान के साथ किया गया ।
प्रतियोगिता मे 7 विधालयों के 65 बच्चों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता मे निम्न विधालय विजेता रहे
प्रथम -सेठ तोला राम बाफना उच्च माध्यमिक विधालय
द्वितीय – महारानी किशोरी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विधालय
तृतीय – आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, घड़सीसर
लक्ष्मी नारायण सोनी, अशोक शर्मा एवं हेमेन्द्र शर्मा वरिष्ठ संगीतज्ञों ने निर्णायकों की भूमिका निभाई ।
विजेता टीम प्रांतीय स्तर पर भाग लेने के लिये 8 अकटुबर को लाडनूँ जायेगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मन मोहन कल्याणी, अध्यक्ष, बीकानेर व्यापार मंडल थे । मुख्य अतिथि का स्वागत भारत विकास परिषद नगर इकाई के अध्यक्ष हरी किशन मोदी ने किया ।
सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने भारत विकास परिषद का परिचय दिया ।
मुख्य अतिथि मन मोहन कल्याणी ने भारत विकास परिषद की प्रशंसा करते हुये कहा कि परिषद अपने दायित्वों को बखुबी निभा रही है ।
विजेता टीम को मेडल, प्रमाणपत्र एवं भारत को जानो पुस्तक पुरस्कार के रुप मे दी गई ।
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को मेडल एवं प्रमाणपत्र परिषद के उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों नगर इकाई के संरक्षक सुभाष मित्तल , प्रकल्प प्रभारी उमेश मेहंदीरत्ता, मनीष खत्री , अध्यक्ष हरी किशन मोदी , कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा , सदस्य नरेन्द्र कुमावत, विजय खत्री, श्री नारायण शर्मा , श्रीमती कुसुम गौड़ , श्रीमती इंदिरा मिश्रा , श्रीमती मंजु गोयल, श्रीमती मणी कांता , श्रीमती शांता प्रभा एवं श्रीमती रीतु मित्तल ने प्रदान किये ।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिंह अध्यक्ष हरी किशन मोदी एवं योगेन्द्र सिंह भाटी ,नगर संमवक द्वारा दिया गया ।
निर्णायक मंडल को परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किये गये ।
कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रभारी मनीष खत्री एवं उमेश मेहंदीरत्ता द्वारा किया गया ।