टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
जयपुर 29 अगस्त । रामानन्दाचार्य, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा चित्र उतारकर किया गया। प्रो. शास्त्री द्वारा बताया गया कि डॉ. हर्ष की कलाकृतियों में आध्यात्म के साथ प्रकृति के संवाहक श्रीकृष्ण के मनोरम चित्र आकर्षित करते हैं। कलाकार ने अपनी कला के आत्मभाव को चित्रों के माध्यम से उडेलकर रख दिया।
डॉ. हर्ष की प्रदर्शनी में आज पद्मश्री शाकिर अली, वरिष्ठ कलाकार गोपाल खेतांची, आई सी गेलरी से अभिनव बंसल सहित अनेक युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों ने अवलोकन किया तथा उनके चित्रों को सराहा। डॉ हर्ष की ये प्रदर्शनी 25 तारीख को जवाहर कला केंद्र के सुदर्शन आर्ट गैलरी में शुरू हुई थी जिसका उद्घाटन माननीय मंत्री बी डी कल्ला जी ने किया था प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकार विद्यासागर उपाध्याय, विनय शर्मा, राजकुमार जैन, गोपाल खेतांची डॉ नाथु लाल वर्मा डॉ राजेश व्यास आदि मौजूद रहे इस चित्र प्रदर्शनी में डॉ हर्ष के 28 चित्रो को पर्दशित किया गया चित्रो का मुख्य विषय कृष्ण के चरित्र को उसके आदर्श को समकालीन पद्वति में चित्रित किया गया जिसको कला जगत के सभी कलाकारों ने बहुत सराहा आज इस चित्र प्रदर्शनी का समापन पर सभी वरिष्ठ कलाकार मौजूद रहे।