बीकानेर,10 दिसम्बर। बीकानेर मुस्लिम समाज के सभी समुदाय के जन प्रतिनिधिओ द्वारा शिक्षा एवं संस्कर्ति केबिनेट मंत्री हरदिल अज़ीज़ नगर विधायक डॉ. बी॰डी॰ कल्ला साहब का स्वागत किया गया ।
जिसमें पी॰सी॰सी॰ सदस्य साजिद सुलेमानी, गाँधी दर्शन समिति के एन॰डी॰ कादरी, कामगार कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर नागौरी, सिपाही समाज के युवा अध्यक्ष साजिद आर॰ भुट्टा, पार्षद हाजी असलम, ओ॰बी॰सी॰ कांग्रेस के महासचिव इकरामुद्दीन लोहार, कामगार कांग्रेस महासचिव नजरुल इस्लाम चडवा, डी॰सी॰सी॰ महासचिव मोहम्मद हुसैन नागौरी, डी॰सी॰सी॰ सचिव इकबाल नागौरी, खेल कूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष महबूब अली रंगरेज, अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग महासचिव एडवोकेट असलम, एडवोकेट शमशाद, अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग प्रदेश महासचिव नासिर तंवर, अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग कोर्डिनेटर अता हुसैन क़ादरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग अध्यक्ष अमजद अब्बासी, आरिफ भुट्टा, मजिद भुट्टा, इकबाल मास्टर, जैनुल आबेदीन, हबीब दमामी, रक्षित सोनी, मेहताब दमामी, अलीमुद्दीन जामी, यकीनूदीन डगा, इरशाद आलम चडवा, सय्यद असीम, अकबर अली सय्यद, ग़ुलाम हुसैन चडवा,अकबर सेवादल आदि गणमान्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
सिन्धी सिपाही समाज बीकानेर शहर के जिला युवा अध्यक्ष साजिद आर भुट्टो अपनी टीम के साथ केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला से मुलाकात की और समाज के कामो को लेकर चर्चा की सबसे बडा मुद्दा था वीर शहीद रफीक समेजा के स्मारक पर फेल रही गन्दगी की जो एक शहीद का अपमान हे इसको लेकर मंत्री जी ने हाथो हाथ ऐक्शन लिया और निगम आयुक्त को फोन करके वहा सफाई और स्मारक को बनने की बात कही।