बीकानेर,10 दिसंबर । श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज शुक्रवार को रासेयो इकाइयों के द्वारा एक दिवसीय शिविर के तहत विश्व मानवाधिकार दिवस के साथ स्वास्थ्य जागरूकता दिवस भी मनाया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सन्ध्या सक्सेना ने छात्राओं को प्रकृति प्रदत्त अधिकारों के बारे में जागरूक रहने का संदेश दिया।
व्याख्याता डॉ. धनपत जैन ने छात्राओं को अपने अधिकारों से भी राष्ट्र सेवा की जानकारी दी।
कार्यक्रम में आज के अतिथि डॉ. विनय आचार्य ने छात्राओं को HIV विषय से सम्बंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपायों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
रासेयो अधिकारी डॉ. प्रीति मोहता ने भी श्रेष्ठ खान-पान द्वारा स्वयं को स्वस्थ रखने की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में डॉ. नवेन्दु खत्री,श्री अरुण सक्सेना और श्री दीपक आचार्यउपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री विशाल सोलंकी ने किया।