बीकानेर, 10 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी डॉ मल्लिका नड्डा दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर आज बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी से मिलने उनके निवास लालगढ़ पैलेस पहुंची, विधायक सिद्धि कुमारी ने गर्मजोशी से डॉ मल्लिका नड्डा का स्वागत किया ओर दोनों के बीच सामाजिक व राजनीतिक विषयो पर बात हुई।
डॉ मल्लिका को पता चला कि सिद्धि कुमारी तीसरी बार विधायक बनी है तब उन्होंने तारीफ करते हुए कहा युवा जनप्रतिनिधि देश का भविष्य है और इतनी कम उम्र में तीन बार विधायक बनना अपने आपमे तय करता है कि आप अपने वोटर के लिए कितने महत्वपूर्ण और लोकप्रिय है डॉ मल्लिका ने सिद्धि कुमारी को दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया।