टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 सितंबर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के एमनेस्टी प्रकोष्ठ द्वारा युवा विद्यार्थियों को मानवाधिकार – शिक्षा से अवगत कराने, मानवधिकारों के महत्व व मूल्यों को समाज में स्थापित करने में सशक्त भूमिका निर्वहन की दृष्टि से “मानवाधिकारों के संरक्षण में युवाओं की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता- का आयोजन किया गया। इस में निकिता कोटनिस, नेहा यादव व तुलसी नवल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. विश्वप्रभा गुप्ता व डॉ. अरुणा चक्रवर्ती ने किया।