टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 01 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीमोदी के आह्वान पर देश भर में वननेस फॉर ऑवर के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया . सुबह १० से ११ बजे तक चले अभियान में हर केंद्रीय कर्मचारी का हिस्सा लेना अनिवार्य था . हर कर्मचारी को फोटो अपलोड करनी थी .
इसी कार्य को टीम ऑवर फॉर नेशन पछले 8 वर्षो से स्वेछा से कर रही है .
आज सुबह टीम ने Cgst , रेलवे, रेलवे हॉस्पिटल , आयकर विभाग , बीएसएनएल एवं आर्मी स्कूल के साथ मिलकर बीकानेर के अलग अलग स्थानो पर सफाई अभियान चलाया .