टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 02 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को स्थानीय हल्दीराम मूलचंद कार्डियक सेंटर में स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत को अपनाते हुए सभी को शांति एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई। इसके बाद स्वच्छता अभियान की शुरुआत पीबीएम अस्पताल कंट्रोलर व एसपीएमसी मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी, हल्दीराम चैरिटेबल सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल द्वारा की गई।
हल्दीराम चैरिटेबल सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल परिसर में सफाई अभियान को शुरू करते हुए सभी को इसमें सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही समिति द्वारा अस्पताल परिसर में आने वाले सभी परिजनों को भी अस्पताल परिसर में स्वच्छता रखने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।
रमेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समिति के अधीनस्थ सभी कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए संकल्प लिया गया कि शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे और सभी को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनी रहे इसके लिए भी स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी इसके महत्व के बारे में बताएंगे।