टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
आरएसवी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के संस्थापक राम नारायण स्वामी नहीं रहे
बीकानेर, 02 अक्टूबर । सोमवार को आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक एवं शिक्षाविद रामनारायण स्वामी ने अपने नश्वर शरीर को त्यागा। श्री राम नारायण के सुपुत्र एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने बताया कि कुछ समय से रामनारायण जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था तथा निरंतर उनका इलाज चल रहा था। निरंतर यज्ञ करने वाले तथा योग को समर्पित एवं बीकानेर के शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रामनारायण जी के निधन से समस्त शिक्षा जगत स्तब्ध है। रामनारायण जी की अंतिम यात्रा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर शिवबाड़ी स्थित मोक्ष धाम के लिए प्रातः 9:00 बजे प्रस्थान करेगी।