टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 04 अक्टूबर। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बुधवार को महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरित किये।डॉ कल्ला ने राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर टीम ने दमखम दिखाते हुए राजस्थान चैंपियन बनने का जो गौरव हासिल किया है वह हम सभी के लिए खुशी की बात है बालिकाएं जब आगे बढ़ती है तो समाज को दिशा मिलती है ।उन्होंने कहा कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को नए अवसर देने और खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रारंभ किए हैं। स्कूलों में खेल मैदान विकसित करवाए जा रहे हैं।सरकार ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में पदक विजेताओं को आउट ऑफ द टर्म जाकर सरकारी नौकरियां दी ।डॉ कल्ला ने कहा कि खेल जगत में करियर की संभावनाएं लगातार बढ़ रही है ।
विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार खेल चुनें और प्रेक्टिस करें तथा देश दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करें।
राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम का सम्मान
राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनने वाली बीकानेर की टीम को बुधवार को हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा महारानी स्कूल में सिंथेटिक कोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। समिति के स्थानीय प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को समिति की ओर से बास्केटबॉल किट (ट्रैक सूट, टी शर्ट, शू, बास्केट बॉल,कलाई बैंड,हेड बैंड और वाटर बॉटल)और मोमेंटो प्रदान किया ।
रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि समिति ने महारानी स्कूल में जो सिंथेटिक कोर्ट बनाया उससे भी खिलाड़ियों को बेहतर प्रेक्टिस करने का अवसर मिला है और इस प्रतियोगिता में विजेता बनकर इन खिलाड़ियों ने यह साबित भी कर दिया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, विद्यालय प्राचार्य शारदा पहाड़िया, बास्केटबॉल टीम के कोच नरेंद्र कस्वा, विक्की चड्ढा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा सहित समिति के कार्यकर्ता व शिक्षक गण उपस्थित थे l