टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 4 अक्टूबर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीकानेर विधायक हरदिल अजीज डाँ. बी.डी. कल्ला के जन्मदिन की अवसर पर उनके निवास स्थान पर केक कटवा कर जन्मदिन मनाया गया और इसके बाद गरीब कच्ची बस्तियों में गरीब बच्चों को मिठाई एवं गंगा शहर में गायों को गुड चारा खिलाकर उनके दीर्घायु की कामना की गई इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद OBC प्रदेश सचिव इकरामुद्दीन लोहार वरिष्ठ कांग्रेसी अनवर अजमेरी जसुसर कमरूदीन नूरानी,अब्दुल वाहिद भोजावट,महबूब भोजावत,समद भोजावत, मंडल अध्यक्ष इस्माइल खिलजी बड़ा बाजार मंडल अध्यक्ष आरिफ पठान पार्षद रमजान कच्छावा पार्षद महिला प्रदेश सचिव मुमताज बानो एडवोकेट सकीना खान,नवनीत कौर, ,प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार शकील स्टार शमसुद्दीन सुलेमानी नासिर शहजाद तवर,अमजद अब्बासी महबूब रंगरेज अली गुर्जर अब्दुल वाहिद इमरान लोघी रमजान मास्टर मोहम्मद मूसा लोहार सादिक अहमद खिलजी अहमद अली भाटी महमूद कुरैशी आदि शामिल हुवे अनीश तवर मोहम्मद शोएब फरमान उपस्थित
उपस्थित थे
इस अवसर पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा डॉ. बी.डी.कल्ला ऐसी शख्सियत है जिसने बीकानेर का चौहुमुखी विकास किया आज जो बीकानेर एजुकेशन का हब बना है डॉक्टर बीडी कल्ला की ही देन है इसके साथ-साथ बिजली और पानी में राजस्थान में पहले नंबर पर आज जो है वो आपकी देन है इसके अलावा पूरे राजस्थान में आपने अपने कार्यकाल में एक अनूठी छाप छोड़ी है वह ईमानदार पार्टी के वफादार और आम आदमी के चहते हैं आप मृदाभाषी है मिलनसार है छोटे बड़े सब की इज्जत करते हैं यह उनकी अपनी एक अलग मिसाल है ।
इकरामुदिन लोहार ने कहा शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगे अल्पसंख्यक दस्तकार कल्याण बोर्ड बनने में लोहार समाज की आगुवाही करके बोर्ड बनवाया,ओर नागौरी लोहार समाज का भूमि आवंटित का वर्षो पुराना जो सपना था वह हकीकत में बदल कर भूमि आवंटीत करवाई जिसके नागौरी लोहार समाज बी.डी कल्ला साहब का हमेशा आभारी रहेगा।