टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 05 अक्टूबर । जिला स्तरीय स्कूल खेल में आज वुशु प्रतियोगिता का उद्घाटन उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया । निदेशालय खेल प्रभारी अशोक व्यास विशिष्ट अतिथि के रूप में साथ थे।
स्थानीय करणी सिंह स्टेडियम में यह प्रतियोगिता एन डी मॉडर्न स्कूल के मेजबानी में हो रही हे । सुनील हर्ष और प्राचार्य नरेंद्र रंगा भी पूरी व्यवस्था देख रहे थे।इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय स्तर कोच और निर्णायक कुमार गणेश हर्ष हे। बोड़ा ने इस अवसर पर कहा की मात्र 34 वर्ष में इस खेल ने देश में गहरी पैठ बना ली ही और अभी चल रहे एशियाड में भी रजत पदक जीता हे।
जबकि बीकानेर के भी खिलाड़ी भारतीय कैंप तक पहुंचने लगे हे जिसमे कोच गणेश हर्ष की प्रमुख भूमिका रही हे।