टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 05 अक्टूबर । अणुव्रत समिति, गंगाशहर के तत्वावधान में आज सेठ भैरूदान चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर के प्रांगण में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत ” नशा मुक्ति दिवस ” मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. हरमीत सिंह थे।
कार्यक्रम की शुरुवात मनोज छाजेड़ ने संयम गीत के द्वारा मंगलाचरण के रूप में की।
अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया ने बताया की ” मुख्य वक्ता डॉ. हरमीत सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की ” नशा वर्तमान में हो रहे अपराध की जड़ है। नशे से संपर्क दुनिया से संपर्क विच्छेद कर देता है । इससे दूर रहना ही उपाय है। उन्हे नशा बढ़ने के कारण बताए।
मंत्री मनीष बाफना ने बताया की “बच्चों को प्रेरित करते हुवे अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय प्रसार मंत्री धर्मेंद्र डाकलिया ने विषय प्रवेश पर अपने वक्तव्य में कहा की हालांकि उपस्थित विद्यार्थी गण नशा नही करते होंगे पर भावी जीवन हेतु भी संकल्प लें।”
कार्यक्रम संयोजक मनोज सेठिया ने
बताया की विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनिता विश्नोई ने अणुव्रत पर विचार व्यक्त करते हुवे कहा की यह गैर सांप्रदायिक है ,और इसमें जीवन शैली हेतु प्रेरक तत्व है।”
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य वक्ता डॉ. हरमीत सिंह और विद्यालय की ओर से राधेश्याम सर का अणुव्रत समिति,गंगाशहर की ओर से पताका पहनाकर और साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया।
आभार ज्ञापन मंत्री मनीष बाफना ने किया एवम कुशल संचालन संयोजक मनोज सेठिया ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल बेद, नवरतन रांका , कुशल बाफना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।