टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 17 अक्टूबर । महाराजा गंगा सिंहजी के समय से जूनागढ़ फोर्ट में स्थापित लिफ्ट लम्बे समय से ख़राब हालत में थी । जूनागढ़ फोर्ट आने वाले वृद्ध एवं अपाहिज दर्शको की सुविधा के लिए पुरानी लिफ्ट के स्थान पर नयी लिफ्ट लगायी गयी है ।
ज्ञात रहे कि पुरानी लिफ्ट राजस्थान कि सबसे प्रथम संचालित लिफ्ट थी जो स्टिगलर कंपनी, इटली से थी उसके स्थान पर नयी लिफ्ट पासकल एलीवेटर की लगाई गयी जोकि पुरानी लिफ्ट कि तरह ही सुन्दर टिकाऊ एवं मजबूत है । इस लिफ्ट का विधिवत उद्घघाटन आज दिनांक 17 अक्टूबर मंगलवार को पूर्व प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ऑफ़ बीकानेर के कर कमलो द्वारा किया गया । इस अवसर पर पूर्व प्रिंसेस मधुलिका कुमारी ऑफ़ बीकानेर के अलावा महाराजा राय सिंह जी ट्रस्ट के ट्रस्टी गण, फोर्ट प्रभारी कर्नल देवनाथ सिंह (से नि ) पासकल एलीवेटर शिवप्रताप सिंह राठौड़ एवं मीडिया बन्धुओ की उपस्तिथि रही ।