टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 अक्टूबर । महाविद्यालय के गृह विज्ञान संगठन के तहत गृह विज्ञान में थाली स्पेशल पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर नंदिता सिंघवी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उनकी प्रशंसा करके उनके कार्य की सराहना की,गृह विज्ञान प्रभारी डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने छात्रों को इसका महत्व बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया और उनका मनोबल बढ़ाया इस कार्यक्रम में डॉक्टर अजंता गहलोत ,डॉक्टर रीना शाह।
डॉक्टर आभा ओझा ने प्रतियोगिता के परिणाम में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इसमें डॉक्टर सीमा ओझा ,डॉक्टर श्रद्धा, डॉक्टर अंजली शर्मा ,डॉक्टर संगीता रचयिता, डॉ निधि अग्रवाल व डॉक्टर सुनीता गहलोत ने छात्रों का हौसला बढ़ाया अतः सहायक प्रयोगशाला विनिता चौहान एवं प्रियंका सारस्वत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई । पाक कला प्रतियोगिता में संतोष मेघवाल ने प्रथम साक्षी चौहान ने द्वितीय व रचना जाखड़ तथा मुस्कान कादरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और सरिता हड्डा को सांत्वना पुरस्कार मिला।