टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 19 अक्टूबर। सम्भागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने गुरूवार को केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने बंदियों के बैरकों, कारापाल शाखा, अस्पताल, पुस्तकालय व वार्ड का निरीक्षण किया। उर्मिला राजोरिया ने बंदियों से उनकी समस्याएं भी सुनी। साथ ही बंदियों की मुलाकात व्यवस्था, खेलकूद व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। कारागृह अधीक्षक आर. अनन्तेश्वरन से जेल की कार्य व्यवस्था व स्टाफ की समस्याओं की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान सम्भागीय आयुक्त द्वारा जेल व्यवस्था की प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान कारागृह अधीक्षक आर. अनन्तेश्वरन, निजी सहायक मोहित जोशी, कारापाल रामनिवास, सीताराम सोलंकी, राजेश योगी, सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मोहम्मद इस्माईल समेत जेल स्टाफ मौजूद रहा।