टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 अक्टूबर । भीलवाड़ा में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयु वर्ग 14 छात्र/ छात्रा में आरएसवी के विद्यार्थियों ने एक बार पुन: अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के विनय कुमार ने बताया कि आरएसवी के चार छात्रों लोकेंद्र, आर्यन, मनीष तथा तनुज एवं छात्रा मधु श्री ने भाग लिया।
आर्यन ने 1000 मी रिंक रेस में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छात्रा मधु श्री पारीक ने रिंक रेस में ब्रांच मेडल प्राप्त किया। विद्यालय के विद्यार्थी आर्यन का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम में चयन किया गया है। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स सीएमडी सुभाष स्वामी ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यार्थियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपेक्षा की है।