टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 अक्टूबर । दीपोत्सव दीपावली का त्यौहार की तैयारी सब जगह जोर-जोर से चल रही है उत्सव का माहौल बाजारों में दिखाई देने लग गया है।
दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर के बालक व बालिकाओं के द्वारा दीपावली के पावन शुभ अवसर पर अपनी हस्त कला से निर्मित दीपक को चित्रित करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अपने स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे है। संस्थान प्रधान जेठा राम ने बताया कि संस्थान के बच्चे हस्तकला तकनीकी कार्य मे रुचि लेकर नये नये कार्य सीख रहे है।
संस्थान संचालक जेठा राम ने बताया कि अभी प्रत्येक शनिवार को 11 बजे से 1 बजे तक बच्चे दीपक बनाते हैं।
ये दीपक प्रतियोगिता शुरू रहेगी।क्योंकि राज्य सरकार से कोई अनुदान नही मिल रहा है। इसलिए इन रंग बिरंगी दीपकों को बाजार में बिक्री के लिए रखा गया है आप सभी से निवेदन है की दिव्यंग सेवा संस्थान के बच्चों द्वारा बनाए गए इन दीपकों को खरीद कर बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करें।