टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
गहलोत सरदारपुरा, पायलट को टोंक से टिकट; वसुंधरा झालरापाटन से लड़ेंगी
जयपुर 21 अक्टूबर । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 83 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके कुछ देर बाद कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की। वसुंधरा राजे झालरापाटन से ही चुनाव लड़ेंगी, वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी गई है। उन्हें चूरू की बजाय तारानगर से टिकट दी गई है। वे पहले भी तारानगर से चुनाव लड़ चुके है।
वहीं उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है, वे कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और सचिन पायलट को टोंक से टिकट दिया है। पायलट फिलहाल टोंक से ही विधायक हैं। वहीं, भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी।
पढ़िए, 83 भाजपा उम्मीदवारों की सूची
SN विधानसभा नंबर विधानसभा नाम उम्मीदवार का नाम
1 . 5 रायसिंहनगर ( अजा ) श्री बलवीर सिंह लूथरा
2 . 6 अनूपगढ़ ( अजा श्रीमती संतोष बावरी
3 . 7 सांगरिया श्री गुरदीप सिंह शहपीणी
4 . 9 पीलीबंगा ( अजा ) श्री धर्मेन्द्र मोची
5 . 10 नोहर श्री अभिषेक मटोरिया
6 . 13 बीकानेर पश्चिम श्री जेठानन्द व्यास
7 . 14 बीकानेर पूर्व सुश्री सिद्धी कुमारी
8 . 16 लूणकरणसर श्री सुमित गोदारा
9 18 नोखा श्री बिहारीलाल विश्नोई
10 20 तारानगर श्री राजेंद्र राठौड़
11 22 चूरू श्री हरलाल सहारण
12 23 रतनगढ़ श्री अभिनेश महर्षि
13 26 सुरजगढ़ श्रीमती सन्तोष अहलावत
14 34 धोद (अजा) श्री गोवर्धन वर्मा
15 38 नीम का थाना श्री प्रेमसिंह बाजौर
16 39 श्रीमाधोपुर श्री झाबर सिंह खर्रा
17 43 चौमं श्री रामलाल शर्मा
18 44 फुलेरा श्री निर्मल कुमावत
19 47 अंबेर श्री सतीश पुनिया
20 54 मालवीय नगर श्री कालीचरण सराफ
21 55 सांगानेर श्री भजन लाल शर्मा
22 56 बगरू ( अजा ) श्री कैलाश चन्द वर्मा
23 58 चाकसू (अजा)Chaksu ( SC ) श्री रामवतार बैरवा
24 61 मुण्डावर
श्री मंजीत धर्मपाल चौधरी
25 64 थानागाजी श्री हेम सिंह भड़ाना
26 66 अलवर शहर श्री संजय शर्मा
27 72 डीग – कुम्हेर डॉ . शैलेश सिंह
28 79 धौलपुर डॉ शिवचरण कुशवाहा
29 93 खंडार ( अजा ) श्री जितेन्द्र गोठवाल
30 94 मालपुरा श्री कन्हैयालाल चौधरी
31 99 पुष्कर श्री सुरेश सिंह रावत
32 100 अजमेर उत्तर श्री वासुदेव देवनानी
33 101 अजमेर दक्षिण ( अजा ) श्रीमती अनिता भदेल
34 102 नसीराबाद श्री रामस्वरूप लांबा
35 103 ब्यावर श्री शंकर सिंह रावत
36 108 जायल ( अजा ) डॉ . मन्जू बाघमार
37 109 नागौर श्रीमती डॉ ज्योति मिर्धा
38 . 111 मेडता ( अजा ) श्री लक्ष्मणराम मेघवाल ( कलरू )
39 113 . मकराना श्रीमती सुमिता भींचर
40 . 114 परबतसर श्री मानसिंह किनसरिया
41 115 नावां श्री विजय सिंह चौधरी
42 . 116 जैतारण श्री अविनाश गहलोत
43 117 सोजत ( अजा ) श्रीमती शोभा चौहान
44 118 पाली श्री ज्ञानचंद पारख
45 120 बाली श्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत
46 121 121 सुमेरपुर श्री जोराराम कुमावत
47 129 सूरसागर श्री देवेन्द्र जोशी
48 133 पोकरण महंत प्रतापपुरी महाराज
49 138 सिवाना श्री हम्मीर सिंह भायल
50 140 चौहटन ( अजा ) श्री आदुराम मेघवाल
51 141 आहौर श्री छगन सिंह राजपुरोहित
52 142 जालौर ( अजा ) श्री जोगेश्वर गर्ग
53 146 सिरोही श्री ओटाराम देवासी
54 147 पिण्डवाड़ा – आबू ( अजजा ) श्री समाराम गरासिया
55 . 148 रेवदर ( अजा) श्री जगसीराम कोली
56 149 गोगुंदा ( अजजा) श्री प्रतापलाल गमेती
57 150 झाड़ौल ( अजजा ) श्री बाबूलाल खराडी
58 . 152 उदयपुर ग्रामीण ( अजजा ) श्री फूल सिंह मीणा
59 . 153 उदयपुर श्री ताराचंद जैन
60 . 156 सलूम्बर ( अजजा ) श्री अमृतलाल मीणा
61 157 धरियावद ( अजजा ) श्री कन्हैया लाल मीणा .
62 . 159 आसपुर ( अजजा ) श्री गोपीचंद मीणा
63 162 घाटोल ( अजजा ) श्री मानशंकर निनामा .
64 163 गढ़ी ( अजजा श्री कैलाश चन्द्र मीणा
65 169 चित्तौड़गढ़ श्री नरपत सिंह राजवी
66 170 निम्बाहेड़ा श्री श्रीचन्द कृपलानी
67 171 बाड़ी सादड़ी श्री गौतम सिंह डाक
68 172 प्रतापगढ़ ( अजजा ) श्री हेमंत मीणा
69 . 174 कुम्भलगढ़ श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़
70 175 राजसमंद श्रीमती दीप्ती महेश्वरी
71 . 176 नाथद्वारा कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़
72 . 177 आसीन्द श्री झब्बर सिंह सांखला
73 180 भीलवाड़ा श्री विठ्ठलशंकर अवस्थी
74 . 182 जहाजपुर श्री गोपीचंद मीणा
75 . 183 माण्डलगढ़ श्री गोपाल लाल शर्मा
76 . 186 बूंदी श्री अशोक डोगरा
77 188 सांगोद श्री हीरालाल नागर
78 190 कोटा दक्षिण श्री संदीप शर्मा
79 196 छाबड़ा श्री प्रताप सिंह सिंघवी
80 . 197 डग ( अजा श्री कालूलाल मेघवाल
81 198 झालरापाटन श्रीमती वसुन्धरा राजे
82 . 199 खानपुर श्री नरेन्द्र नागर
83 200 मनोहर थाना श्री गोविन्द रानीपुरिया