टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 अक्टूबर। आईएमएफ वेस्ट जोन की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कम्पीटिशन का आयोजन पहली बार उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है । बीकानेर के आर के शर्मा प्रतियोगिता का जूरी प्रेसिडेंट व रोहिताश्व बिस्सा व जयपुर के दीपक शर्मा निर्णायक होगें । इनके अलावा पार्थ मंगल व सवाई सिंह को बिलेयर व डालसिंह को भी प्रतियोगिता में प्रभार सौंपा है । थर्ड स्पेस में 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोआ दमन दीव के आरोहक भाग लेगें ।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व ओपन केटेगरी के महिला व पुरूष आरोहक भाग लेगें । तीनों केटेगरी में स्पीड, लीड व बोल्डरिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । उल्लेखनीय है कि बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में निर्मित क्लाइम्बिंग वॉल पर वेस्ट जोन की सबसे अधिक प्रतियोगिताएं आायोजित की गई है इसके अलावा अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं की मेजबानी ने बीकानेर ने की है ।