टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
उद्योग क्राफ्ट एवं पर्यायवरण संस्थान द्वारा 28 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक ग्रामीण हाट में दीपावली एक्सपो मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेले का उद्धघाटन करते हुए श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि ऐसे मेलों से महिला स्वावलंबन को काफी बढ़ावा मिलता है और नगरवासियों को भी बीकानेर के कारीगरों की कला को एक ही छत के नीचे देखने व जानने का अवसर मिलता है ।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दीपावली के अवसर पर लगा यह मेला बीकानेर के नागरिकों को एक ही छत के नीचे दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं, ज्वेलरी, रेडीमेड कपड़े, हाथों से बने उत्पाद आदि उपलब्ध हो सकेगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि बीकानेर में कलाकारों की कोई कमी नहीं है बस उन्हें मंच उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है । उद्योगपति विजय नौलखा ने बताया कि ऐसे मेलों में बीकानेर के कलाकारों की कला एवं बीकानेर की संस्कृति साफ देखी जा सकती है । इस अवसर पर जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र संयुक्त आयुक्त मंजू नैन गोदारा, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, भंवरलाल चांडक, ग्रामीण हाट सचिव प्रवीण गुप्ता उपस्थित हुए ।