बीकानेर,12 दिसंबर। राजस्थानी भाषा, साहित्य संस्कृति एवं कला के क्षेत्र में समर्पित एवं भाषा मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक वरिष्ठ कवि, कथाकार, आलोचक एवं सम्पादक कमल रंगा की 5 विधाओं की 11 राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आगामी 14 दिसम्बर, 2021 वार मंगलवार को सांय 4ः30 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में प्रज्ञालय संस्थान एवं सुषमा प्रकाशन गु्रप बीकानेर की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
प्रज्ञालय के राजेश रंगा ने बताया कि राजस्थानी पुस्तक संस्कृति में किसी एक रचनाकार की एकसाथ 11 पुस्तकों का लोकार्पण होना एक महत्वपूर्ण साहित्यक आयोजन है। इस आयोजन के अतिथि वरिष्ठ नाटककार-साहित्यकार एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ अर्जुनदेव चारण, महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह एवं राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल नई दिल्ली के संयोजक साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ होंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी कासिम बीकानेरी एवं हरिनारायण आचार्य ने बताया कि कमल रंगा की 6 गद्य विधा की पुस्तकों पर पत्रवाचन सीकर के साहित्यकार-सम्पादक डॉ. महेन्द्र मील का पत्रवाचन होगा तो वहीं रंगा की पद्य विधा की 5 पुस्तकों पर बीकानेर के कवि-सम्पादक संजय आचार्य‘वरूण’ अपना पत्रवाचन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक ज्योतिप्रकाश रंगा करेंगे।