जिया भवन में हुआ 101 तुलसी के पौधों का वितरण

0
123

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर ,31 अक्टूबर । बीकानेर के नत्थूसर गेट के बाहर लाली बाई पार्क स्थित जिया भवन में आज 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. राहुल हर्ष ने अपने हाथों से स्कूली बच्चों और महिलाओं को तुलसी के पौधों का वितरण किया। डॉ. हर्ष ने बताया कि तुलसी के पौधे का केवल आधात्यमिक ही नहीं वरन औषधिक महत्व भी है। तुलसी दल से कई प्रकार के रोगों का निवारण किया जा सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ विजय मोहन व्यास ने बताया कि उदय व्यास द्वारा प्रतिवर्ष जिया भवन में तुलसी के पौधों का वितरण किया जाता है। इसी से प्रेरणा लेकर वो भी इस बार पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

समाजसेवी उदय व्यास ने बताया की प्रतिवर्ष कार्तिक माह में जिया भवन में तुलसी के पौधों का वितरण किया जाता है। इस बार भी तुलसी पौधा वितरण की सूचना पर महिलाओं की मांग पर इस पौधा वितरण के कार्यक्रम कों आगामी तीन दिनों तक जारी रखा जायेगा।
आज पौधा वितरण के दौरान रामेश्वर लाल ओझा, भगवान दास व्यास, हर्षवर्धन व्यास व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।