एम एस कॉलेज के कैडेट्स ने मनाया एनसीसी दिवस

0
155

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 27 नवंबर । महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा बीकानेर के पब्लिक पार्क में 75 वे एनसीसी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत भारत की एकता व अखंडता में एनसीसी के योगदान के संदर्भ में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

केयरटेकर ऑफिसर श्रीमति कविता जोशी व श्रीमति नैना टाक की देखरेख में कैडेट्स ने मानव श्रृंखला बनाकर ,एनसीसी उकेरा व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री आरती गुर्जर ने पोस्टर का मूल्यांकन किया एवं कैडेट सृष्टि ने प्रथम, कैडेट चंचल व भूमिका ने द्वितीय एवं कैडेट वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर कैडेट्स द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें परमप्रीत, आशु, मनीषा, हर्षिता, तनिष्का ,नीतू ,करिश्मा ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।
प्रतिभावान कैडेट्स को पुरस्कृत कर एनसीसी गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया |