महिला सशक्तिकरण पर प्रो. शशि वर्मा का हुआ व्याख्यान

0
124

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 28 नवंबर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में एकता सप्ताह के अंतर्गत “महिला सशक्तिकरण” विषय पर व्याख्यान व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर शशि वर्मा का व्याख्यान हुआ ।प्रोफेसर शशि वर्मा ने स्वयंसेवकों को महिला सशक्तिकरण का अर्थ बताते हुए प्राचीन काल एवं आधुनिक काल में महिलाओं की स्थिति को विस्तार से बताया ।संविधान में वर्णित मौलिक व मूल अधिकार में अंतर को विस्तार से बताते हुए उन्होंने संविधान में वर्णित महिलाओं के अधिकारों से संबंधित अनुच्छेद व धाराओं की जानकारी प्रदान की साथ ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की स्थिति सुधारने हेतु किए गए प्रयासों को विस्तार पूर्वक बताया ।भारत में महिलाओं की सामाजिक स्थिति को सुधारने हेतु सरकार द्वारा बनाए गए विभिन्न अधिनियम जैसे दहेज निषेध अधिनियम,1961,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, महिला अशिष्ट निरूपण अधिनियम 1986, विशेष विवाह अधिनियम 1954, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण ) अधिनियम 2013, मातृत्व लाभ (संशोधन ) अधिनियम तथा महिलाओं को संपत्ति का अधिकार, मुफ्त कानूनी सलाह का अधिकार आदि महिलाओ से संबंधित विभिन्न अधिकारों को विस्तार से बताया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित थे ।