टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 25 दिसंबर। गुजरात में आयोजित ग्रे लाइन क्लासिक नेशनल प्रतियोगिता में बीकानेर की रमनदीप कौर सोढ़ी ने गोल्ड़ के साथ ओवरऑल मिस ग्लैमर ग्रे लाइन क्लासिक का खिताब जीतकर बीकानेर का गौरव बढ़ाया। वहीं बीकानेर के ही पीयूष सोढ़ी ने रजत पदक जीत कर बीकानेर का नाम फिर से रोशन किया है।
रमनदीप और पीयूष ने खेल के प्रति रुझान एवम् जीत का श्रेय अपने आदर्श गुरु मलिक इसरार,माता पिता गीता – पुरुषोत्तम सोढ़ी,बेटे चितवीर सिंह सोढ़ी,वितेन्द्र पंवार,विजयमोहन जोशी,विशाल सोनी,नूतन पंवार,हर्ष,कार्तिक,मयूर और आफ़ताब को दिया। गौरतलब रहे कि 16 दिसम्बर को रमनदीप ने ग्लैमर और पीयूष ने बॉडी बिल्डिंग में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के अन्तर्गत हुए जयपुर में मिस इंडिया और मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में पूरे भारत से आये शीर्ष एथलीटों को हराकर के अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए चयनित हुए।
वह बीकानेर की पहली महिला हैं,जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड मशल ऑक्सीजन के अन्तर्गत प्रिमियम सीरीज की वैतनिक एथलीट बन ने जा रही है,जबकि सोढ़ी को पिछले साल ही ब्रांड ने प्रोमोशन पार्टनर एव गोल्ड सीरीज का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। सोढ़ी अब ब्रांड के द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को दिया जाने वाला वेतन और सुबिधाओं का लाभ ले सकेंगे। दोनों ने फिटनेस की दुनिया में एक कपल गोल सेट कर बीकानेर के चेहेते और सबसे ज्यादा कंपनी पेड कपल बन चुके है।