वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध विजय की 50वीं वर्षगांठ
बीकानेर,14 दिसम्बर । भारत पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध में भारत विजय की 50वीं वर्षगांठ पर गुरुवार, 16 दिसंबर को “विजय दिवस” के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा “एक दीप -शूरवीरों के नाम” कार्यक्रम के तहत दीपदान का आयोजन रखा गया है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस महान विजय गाथा एवं गौरवपूर्ण इतिहास के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सपरिवार और आमजन के साथ सांय 5.00 बजे से पब्लिक पार्क स्थित कीर्ति स्तम्भ पर भारत माता के वीर सपूतों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर उनके अविस्मरणीय योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।