टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 दिसंबर । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश से मिलकर बीकानेर में आए दिन हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु स्पेशल टीम का गठन करने हेतु ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि शहर में आए दिन चोरियां हो रही है जिसमें अधिकतर चोरियों को शादी विवाह के कार्यक्रमों में अंजाम दिया जा रहा है |
शादी समारोह वाले भवनों में हो रही चोरियों में सीसीटीवी फुटेज में भी चोरी की वारदातें और आरोपी के फुटेज कैद हो रही है | भवन मालिक या पीड़ित द्वारा संबंधित थाने में उचित साक्ष्य उपलब्ध करवाकर शिकायत दर्ज करवाई जाती है जिस पर हाथो हाथ कार्यवाही ना होने की वजह से आरोपी गिरफ्त से दूर अन्य वारदातों को अंजाम देता है | शहर में हो रही इन चोरियों एवं विशेषकर उपलब्ध साक्ष्यों पर आधारित दर्ज प्रथम रिपोर्ट पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाए ताकि आरोपियों की हाथों हाथ धरपकड़ की जा सके ताकि परिवादी का चोरी हुआ माल बिना नुकसान के प्राप्त हो सके |