टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 27 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को नगर निगम द्वारा मुरलीधर व्यास नगर स्थित राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी परिसर में आयोजित शिविर में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और महापौर नगर निगम श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शिरकत की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर पश्चिम विधायक श्री व्यास ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए योजनाओं की जानकारी देना महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी श्रृंखला में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं के पात्रता की जानकारी पहुंचे और अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने भी इन शिविरों के जरिए लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शिविर में लगे स्टाल का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित को योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को जोड़ने के दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, विजय आचार्य, चंद्र मोहन जोशी, वेद व्यास, अरविन्द किशोर आचार्य, प्रदीप उपाध्याय, सुधा आचार्य, रामशंकर रंगा, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय पर गुरुवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के रतन बिहारी पार्क तथा पब्लिक पार्क कलेक्ट्रेट में शिविर आयोजित होंगे।