टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 दिसंबर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 138 वर्ष पूर्ण होने पर चौधरी भीमसेन बालो उद्यान में वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान किया गया है ।
कांग्रेस कच्ची बस्ती अध्यक्ष नारायण जैन ने बताया कि राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री बी डी कल्ला ने सम्मानित होने वाले वरिष्ठ कांग्रेसियों को स्मृति चिन्ह देकर माला पहना कर सम्मान किया ।
गोवर्धन लाल मीणा ने बताया कि आज सम्मानित होने वाले वरिष्ठ दलित कांग्रेसी मुकेश राजस्थानी जगदीश नारायण शर्मा,पाबू राम नायक,नारायण चौधरी,ब्रिजाराम भील का सम्मान किया ।
एजाज पठान ने बताया इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महा सचिव गजेंद्र सांखला,पूर्व नगर विकास न्यास चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद,वरिष्ठ कांग्रेसी जय किशन गहलोत,सलीम भाटी,महिला कांग्रेस के आशा स्वामी,मुमताज शेख,सीता देवी रामावत,कविता रामावत,एडवोकेट जितेंद्र नायक,जाकिर पठान,बलराम नायक,विक्रम स्वामी,नितिन वत्सस,विक्की व्यास, अहमद अली भाटी,गोपीराम बिश्नोई,प्रेम रतन जोशी,जयदीप सिंह जावा,अब्दुल रहमान लोदरा, हंसराज बिश्नोई,बिश्नाराम गोदारा,एड्वोकेट मनोज नायक,रमेश नायक,भीखाराम नायक,मैक्स नायक,मोहन प्रकाश वाल्मीकि,विजय खत्री,कुम्भाराम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।