टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 31 दिसंबर। श्री नव दुर्गा प्रेम मण्डल सेवा संस्था के तत्वावधान में 31वीं मंगलमयी यात्रा के उपलक्ष्य में शनिवार को खैरपूर भवन राजविलास कॉलोनी मे 251 कन्याओ का पूजन किया गया।मण्डल सचिव सतीश मुटरेजा ने बताया कि सर्व प्रथम मण्डल अध्य्क्ष कुलदीप तुलसेजा के सानिध्य में सभी यात्रियों ने कन्याओं के पांव धोकर तिलक लगाकर पूजन किया तत्पश्चात सभी कन्याओं को भोजन करवाकर उपहार एवं दक्षिणा प्रदान की गई।
मंडल व्यवस्थापक राम किशन बजाज के अनुसार सर्व प्रथम पण्डित वेदप्रकाश शर्मा ने वेदिकमंत्रोचार से यजमान मनोहर लाल छाबड़ा व सतीश मुटरेजा,अरविंद खत्री,रमेश गाबा आदि ने ज्योत प्रज्जवलित की।मण्डल के सयुंक्त सचिव सुनील मिड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में नवीन अर्पित अरोड़ा,विजय भक्ता, मोहिता सोनी कोमल कुशवाह,लीलाधर,मोक्षा तुलसेजा,दुर्गेश मोहित गाबा ने महामाई का गुणगान किया।जिसमें सभी भक्तजनों को नाचने झूमने को मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में भजन”मेला मैया दा,रंग बरसे दरबार मैयाजी तेरे फूल बरसे भजन,,में पूरे पंडाल में पुष्प वर्षा की गई,कार्यक्रम में आर्गन पर सोनू परदेसी ऑक्टोपैड पर नवीन पारीक,ढोलक पर शराफत ने संगत की।
कार्यक्रम में RAS यशपाल आहूजा,भाजपा नेता महावीर रांका एवं समाज सेवी प्रेम प्रकाश खत्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में वेश्णोधाम के अध्यक्ष सुरेश खिवानी,पंजाबी महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस,केशव रहेजा,अनिल छाबड़ा,परमेश्वर लाल जुलाह, जलेश हुनर भूपेश छाबड़ा, जितेंद्र,दीपांशु विकास महेंद्र सुगंध,अमित झांब रवि तुलसेजा आदि ने भंडारे में अटूट सेवाएं प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में कुलदीप तुलसेजा, मनोहर लाल अरविंद खत्री एवं महावीर रांका आदि ने सभी कन्याओं को उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया भक्तजनो सभी आगन्तुको ने लंगर में महा प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का संचालन सतीश मुटरेजा ने किया।