टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 02 जनवरी । अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता जो कि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में दिनांक 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित हुई, में एमजीएसयू के खिलाड़ी नवीन ने 30 मीटर दूरी में स्वर्ण पदक तथा 30+ मीटर दूरी और 50 मीटर दूरी में रजत पदक, कमल कुमार का रजत पदक और टीम इवेंट में कमल कुमार, योगेश, नवीन लिंबा, अमित भांभू ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
यूनिवर्सिटी मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय का 150 विश्वविद्यालयों में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा।
वही यूनिवर्सिटी की महिला बास्केटबॉल टीम ने पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि ITM विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित हो रही है में 8 वर्ष पश्चात अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने की योग्यता हासिल की। यह विश्वविद्यालय का टीम खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हैं।
एमजीएसयू के खेलकूद निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत ने स्वागत कर खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।