टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 03 जनवरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा के व्याख्याता राजकुमार लोहार व वरिष्ठ अध्यापक गोपाल राम मेघवाल ने बाड़मेर में 30 से 31 दिसंबर 2023 तक आयोजित 34 वीं राज्य स्तरीय शिक्षक खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में दोनो अध्यापकों ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस सफलता पर संस्था प्रधान भँवर लाल कडेला सहित विनय भारद्वाज,मुकेश सोलंकी, चंडीदान, बुद्धा राम, करनीदान, बस्तीदान,बलजीत कौर सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा के एनसीसी कैडेट्स उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिविर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” में भाग लेकर आज बीकानेर पहुंचे। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी राजकुमार लोहार ने बताया कि इस शिविर में केडेट सावित्री,कोमल,मनीषा,गुरमीत,डालचंद और शमशेर ने भाग लिया।शिविर में गर्ल्स केडेट सावित्री ने रिले रेस में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक और मनीषा व कोमल ने टग ऑफ़ वार में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया।केडेट्स की इस सफलता पर संस्था प्रधान श्री भंवर लाल कडेला, विनय भारद्वाज, मुकेश सोलंकी, बुद्धा राम,गोपाल राम मेघवाल, करनीदान,चंडीदान,बलजीत कौर आदि स्टाफ सदस्यों और ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है