टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 03 जनवरी । नववर्ष 2024 के आगमन पर बीकानेर में श्री अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद व पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में पुष्करणा चैलेंज कप 4 का आगाज कल स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में सुबह 10 बजे होने जा रहा है।
आयोजन समिति ने बताया की कल एक मैच खेला जाएगा। इस मैच के दौरान मुख्य अथिति के रूप में जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, केन्नु कल्ला, शिवानंद छंगाणी ( स्व: श्री बलदेव दत्त छंगाणी, छंगाणी कुटीर परिवार), अशोक भादाणी (कोमांडो जीम) होंगे।
कल उद्घाटन मैच फलोदी मां लटियाल और सरदारशहर के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 जनवरी को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान पुष्करणा स्टेडियम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था बीकानेर के जाने माने साउंड सिस्टम सुरेंद्र साउंड द्वारा की जाएगी। सभी मैचों में अंपायर की भूमिका वीरेंद्र चावला और उनकी टीम देखेगी। आयोजन कमेटी में राकेश देरासरी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, जय किशन देरासरी, बलदेव देरासरी, विराट सागर व पुखराज भादाणी रहेंगे।
आयोजकों ने बताया की प्रतियोगिता के सभी मैच Pushkarna chhalange Cup नाम के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीम के साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमेन व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब भी दिया जाएगा।